Home > News Window > पति से अनबन, पत्नी ने किया खुद को आग के हवाले

पति से अनबन, पत्नी ने किया खुद को आग के हवाले

पति से अनबन, पत्नी ने किया खुद को आग के हवाले
X

तारिक खान
मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर के बैगनवाड़ी इलाके एक 25 वर्षीय विवाहित महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आग से जलकर अपनी जान दे दी है। पीड़ित महिला के घर वालो की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है, महिला अपने पीछे दो मासूम बेटियां छोड़ गई है।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक कृष्णात माने ने बताया की पडिता महिला का नाम ज्योती राजेश गुप्ता (25) है। यह अपने पति राजेश महेंद्र गुप्ता (30) और दो बेटियों के साथ अपने ससुराल रोड क्रमांक १३ बैगनवाड़ी गोवंडी इलाके में रहती थी, पति से कहा-सुनी होने के बाद जब घर में कोई नहीं था, महिला सुबह 11 बजे ससुराल के मकान में ऊपरी कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली, आग लगाने से पहले महिला ने केरोसिन की केन को खुद के ऊपर उड़ेल लिया,आग का धुआं कमरे की खिड़कियों से बाहर निकलने पर लोगों का ध्यान गया, आस-पास के लोगो ने दरवाजे को धक्का मारकर खोला तो पाया कि ज्योती का शरीर जला हुआ है। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले ने बताया की मृतक महिला के रिश्तेदारों के दिए बयान के मुताबिक ज्योति के ससुराल में लोगो की संख्या अधिक थी, पति-पत्नी में कोई प्राइवेसी नहीं थी, ज्योति की एक बेटी उसके पास थी तो दूसरी उसके गांव में रहती थी, ज्योति हमेशा पति पर दबाव बनाती थी की अलग घर लेके बच्चो के साथ रहे, लेकिन पति के कान पर जूं नहीं रेंग रही थी, उसकी बात अनसुना होता देख ज्योति अपने मायके भी चली गई थी,फिर पति ने उसको समझा कर और अलग रहने का वादा कर वापस अपने घर लाया लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अपना वादा पूरा नहीं किया था।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर गायके ने बताया कि मृतक महिला के रिश्तेदार की शिकायत पर पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देना और दहेज उत्पीड़न की धारा 306,498 (A),504,506 आईपीस के तहत आरोपी पति राजेश महेंद्र गुप्ता (30) को गिरफ्तार कर आगे की तहकीकात की जा रही है।

Updated : 12 Aug 2020 1:19 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top