मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा में खूब गरजे,मुझे खलनायक कहने वालों इस बात की परवाह नहीं
X
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार को विधानसभा में खूब दहाड़े और कहा कि अगर लोग मुझे खलनायक कहते हैं तो मुझे इसकी परवाह नहीं है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के बीच लॉकडाउन की आशंकाओं पर उद्धव ठाकरे ने कहा, "राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा. मैं नहीं चाहता कि लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आए." बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "हमने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा है.
अगर कोई मुझे खलनायक कहता है तो मैं इसकी परवाह नहीं करता. अपने राज्य के लोगों की जिम्मेदारी मेरी है। मैं अपने राज्य के लोगों के जीवन को खतरे में नहीं डालूंगा. लोगों का जीवन मुझे आपकी संकुचित राजनीति से ज्यादा प्यारा है, और लोगों की जिंदगी से खेलने वाले लोगों को जेल में डालने से हिचकूंगा भी नहीं." अलग विदर्भ राज्य की मांग पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा. आप इसे मुझसे अलग नहीं कर सकते. वह मेरी नानी मां का स्थान है।