Home > News Window > उद्धव ठाकरे ने BJP पर दागे सवाल, क्यों खिसक रहे हैं नींव के पत्थर?

उद्धव ठाकरे ने BJP पर दागे सवाल, क्यों खिसक रहे हैं नींव के पत्थर?

उद्धव ठाकरे ने BJP पर दागे सवाल, क्यों खिसक रहे हैं नींव के पत्थर?
X

फाइल photo

उस्मानाबाद। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ खड़से के भाजपा छोड़ने पर तंज कसा है. एकनाथ खड़से ने बुधवार को भाजपा को छोड़ने का फैसला किया और वह एनसीपी में शामिल होंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा पार्टी को इस बारे में सोचना चाहिए कि जब वह सफलता के चरम पर पहुंच रही है, तो फिर उसकी नींव के पत्थर क्यों खिसक रहे हैं. खड़से का शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अघाडी परिवार में 'निश्चित तौर पर स्वागत' है.

राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने घोषणा की कि महाराष्ट्र भाजपा में काफी समय से नाराज चल रहे खड़से शुक्रवार को राकांपा में शामिल होंगे. ठाकरे ने कहा कि खड़से उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में (भाजपा के) दिवंगत नेताओं, प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के साथ पार्टी (भाजपा का) जनाधार बढ़ाया. खड़से की एक अलग पहचान है, वह बेबाक बोलने वाले नेता हैं. उन्होंने कहा कि यदि नींव का पत्थर ही निकलकर बाहर चला जाए, तो ऐसे में सफलता के चरम पर पहुंचने का क्या मतलब रह जाता है।

Updated : 21 Oct 2020 7:51 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top