मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या के पास से मिली 5 करोड़ की दो महंगी घडिया, कस्टम विभाग ने किया जब्त
X
ICC T20 World Cup ( 2021 ) में भारत का बेहद ख़राब प्रदर्शन रहा था, सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस को काफी निराश कर दिया था, इंडिया की टीम अब दुबई से भारत वापस आ चुकी है, बता दे कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक मामला सामने आया है, हार्दिक पंड्या जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, वह मौजूद कस्टम विभाग ने उनकी जांच की, इस दौरान हार्दिक पंड्या के पास से कस्टम विभाग को 5 करोड़ की दो महंगी घड़ियां मिली है।
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
जब कस्टम विभाग के अधिकारीयों ने पंड्या से इन घड़ियों को लेकर इसके बारें में पूछा तब पंड्या की ओर से विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं मिले जिसके बाद विभाग ने दोनों घड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। पंड्या के पास से इन घड़ियों से जुड़ा कोई बिल प्राप्त नहीं हुआ है. कस्टम विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
इसके पहले हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या के पास नवंबर 2020 में महंगी घड़ियां मिली थी, तब डीआरआई के अधिकारीयों ने रोका था और बाद में मामले को कस्टम विभाग को सौंप दिया था।