Home > News Window > पिलाना था "दो बूंद जिंदगी की"पोलियो ड्रॉप,पिला दिया सैनिटाइजर,बच्चों की हालत बिगड़ी

पिलाना था "दो बूंद जिंदगी की"पोलियो ड्रॉप,पिला दिया सैनिटाइजर,बच्चों की हालत बिगड़ी

पिलाना था दो बूंद जिंदगी कीपोलियो ड्रॉप,पिला दिया सैनिटाइजर,बच्चों की हालत बिगड़ी
X

मुंबई। यवतमाल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया. बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम की है. घटंजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है.

शुरुआत में बच्चों को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने डॉक्टर, हेल्थकर्मी और आशा वर्कर को सस्पेंड कर दिया है. यवतमान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल ने इस घटना की जानकारी दी है.इससे पहले भंडारा जिला अस्पताल में भी लापरवाही का एक मामला सामने आया था. अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से जहां अब तक 10 बच्चों की मौत हो गई थी.

Updated : 1 Feb 2021 1:51 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top