Home > News Window > Twitter ने उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के पर्सनल अकाउंट से पहले Blue Tick हटाया, विवाद बढ़ने पर फिर से लगाया , आखिर क्या थी वजह

Twitter ने उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के पर्सनल अकाउंट से पहले Blue Tick हटाया, विवाद बढ़ने पर फिर से लगाया , आखिर क्या थी वजह

Twitter ने उपराष्ट्रपति  Venkaiah Naidu के पर्सनल अकाउंट से पहले  Blue Tick हटाया, विवाद बढ़ने पर फिर से लगाया , आखिर क्या थी वजह
X

मुंबई : Twitter ने उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के पर्सनल अकाउंट से Blue टिक हटा दिया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट को 13 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इस अकाउंट से मात्र 11 लोगों को फॉलो करते हैं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का इस ट्विटर अकाउंट से पिछले 11 महीने से कोई ट्वीट नहीं हुआ है. इस अकाउंट से 23 जुलाई 2020 को आखिरी बार ट्वीट किया गया था

ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर कभी भी किसी भी शख्स का ब्लू टिक बैज हटा सकता है. ट्विटर शख्स की पोजिशन के बारे में ध्यान नहीं देता है. ब्लू टिक बैज से पता चलता है कि अकाउंट वेरिफाइड है.ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक बैज तब भी हटाया जा सकता है जब कोई बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता है.

ट्वीटर की इस हरकत को लेकर आई टी मंत्रालय भी नाराज बताया जा रहा है और जब चारो और इस बात पर चर्चा होने लगी तो ट्वीटर ने अपनी गलती सुधार ली है और उपराष्ट्रपति के ट्वीटर अकाउंट पर वापस ब्लू टिक लगा दिया है.

Updated : 5 Jun 2021 5:08 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top