Home > News Window > आगरा के अस्पताल में मॉकड्रिल से 22 मरीजों की हुई मौत पर अस्पताल हुआ सील

आगरा के अस्पताल में मॉकड्रिल से 22 मरीजों की हुई मौत पर अस्पताल हुआ सील

आगरा के अस्पताल में मॉकड्रिल से 22 मरीजों की हुई मौत पर अस्पताल हुआ सील
X

आगरा : यूपी के आगरा में मॉकड्रिल के दौरान 22 मरीजों की मौत से हर तरफ हड़कंप मच गया है। इन मौत का कारण सबकी जुंबा पर है कि आखिर इतने मरीजों की मौत हो कैसे गई। बताते चलें कि पारस अस्पताल में 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीजों के मारे जाने की घटना को बयान करते डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

साथ ही इस घटना पर नेता से लेकर आम जनता तक में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस कारण ट्विटर पर #Agra टॉप ट्रेंड में है। इस खबर पर हिंदी खबर की खबर का असर देखते हुए इस मामले पर कार्यवाही हो गई है। डीएम ने जांच के आदेश देते हुए अस्पताल को सील करा दिया है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि अस्पताल में 26 अप्रैल को सुबह सात बजे पांच मिनट के लिए ऑक्सीजन बंद कर मॉकड्रिल की गई थी। उस भयावह पल को बयान करते छह मिनट के चार वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें पारस अस्पताल के संचालक अरिंजय जैन बता रहे हैं कि इस मॉकड्रिल से 22 मरीजों का दम घुटने लगा था और उनके हाथ-पैर नीले पड़ गए थे। इस दौरान अस्पताल में 96 मरीज भर्ती थे। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम प्रभु एन. सिंह ने जांच कराने की बात कही है।

Updated : 8 Jun 2021 6:01 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top