Home > News Window > TRP Scam: टीआरपी बढ़वाने के लिए तीन साल में अर्नब गोस्वामी ने दिए 40 लाख: पार्थ दासगुप्ता

TRP Scam: टीआरपी बढ़वाने के लिए तीन साल में अर्नब गोस्वामी ने दिए 40 लाख: पार्थ दासगुप्ता

TRP Scam: टीआरपी बढ़वाने के लिए तीन साल में अर्नब गोस्वामी ने दिए 40 लाख: पार्थ दासगुप्ता
X

मुंबई। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता ने मुंबई पुलिस को लिखित बयान में यह कहा है कि गोस्वामी ने तीन साल में कुल 40 लाख रुपए उन्हें दिए हैं। मैं अर्नब गोस्वामी को 2004 से जानता हूं। मैं 2013 में सीईओ के पद पर BARC जॉइन किया। अर्नब गोस्वामी ने 2017 में रिपब्लिक लॉन्च किया। रिपब्लिक टीवी की लॉन्चिंग से पहले ही उसने मुझे लॉन्चिंग प्लान के बारे में बताया था और इशारों-इशारों में उसके चैनल के लिए अच्छी रेटिंग देने में मदद मांगी थी। गोस्वामी अच्छी तरह जानते थे कि मुझे पता है कि TRP सिस्टम कैसे काम करता है। उन्होंने भविष्य में मेरी मदद की बात कही।

मैंने TRP रेटिंग में हेरफेर सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साथ काम किया जिससे रिपब्लिक टीवी को नंबर 1 रेटिंग मिली। यह सिलसिला 2017 से 2019 तक चलता रहा। 2017 में अर्नब लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में मुझसे मिले और मेरी फ्रांस व स्विट्जरलैंड की फैमिली ट्रिप के लिए 6000 डॉलर दिए। 2019 में भी अर्नब मुझसे सेंट रेजिस में व्यक्तिगत रूप से मिले और मेरी स्वीडन व डेनमार्क की फैमिली ट्रिप के लिए 6000 डॉलर दिए। 2017 में अर्नब मुझसे ITC परेल होटल में मिले और 20 लाख रुपए नकद दिए। 2018 और 2019 में गोस्वामी ने होटल ITC परेल में मुझसे मिलकर 10-10 लाख रुपए दिए।

Updated : 25 Jan 2021 1:39 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top