पूर्वी ताइवान में ट्रेन हादसे मे अब तक 36 लोगों की मौत दर्जनों घायल
Max Maharashtra Hindi | 2 April 2021 1:50 PM IST
ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई और ७२ लोग घायल हो गए ट्रेन में 350 यात्री सवार थे. हुआलियन काउंटी के बचाव विभाग के मुताबिक ट्रेन के सुरंग से बाहर आते ही ट्रक ऊपर से गिरा जिससे शुरु के पांच डिब्बों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है
ट्रेन का अधिकतर हिस्सा अब भी सुरंग में फंसे होने की वजह से, बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है.
Updated : 2 April 2021 1:50 PM IST
Tags: taiwan
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire