Home > News Window > गडकरी ने कहा-एक साल के अंदर हटेंगे टोल,तो फिर कैसे होगा भुगतान

गडकरी ने कहा-एक साल के अंदर हटेंगे टोल,तो फिर कैसे होगा भुगतान

गडकरी ने कहा-एक साल के अंदर हटेंगे टोल,तो फिर कैसे होगा भुगतान
X

नई दिल्ली। पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए। जो 'गलत हैं। इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उक्त बात कही।

गडकरी ने कहा है कि शहरों के भीतर से पहले बनाए गए टोल को एक साल में हटा दिए जाएंगे। इस तरह के टोल में 'चोरियां' बहुत होती थीं। उन्होंने कहा कि अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी। गडकरी ने कहा, ''इस तरह के टोल को शहरों के अंदर से हटाने का काम एक साल में पूरा हो जाएगा।

''एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, ''90 फीसदी जमीन अधिग्रहण किए बिना हम परियोजना आवंटित नहीं करते। जमीन का अधिग्रहण करने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाती है।'' गडकरी ने दीपक बैज के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि रायपुर से विशाखापट्नम के बीच ग्रीन हाईवे को मंजूरी दी गई है. काम शुरू हो चुका है।

Updated : 18 March 2021 2:42 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top