Home > News Window > Tokyo Olympics 2021: गोल्डन गर्ल PV Sindhu ने रचा इतिहास, लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

Tokyo Olympics 2021: गोल्डन गर्ल PV Sindhu ने रचा इतिहास, लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

Tokyo Olympics 2021: गोल्डन गर्ल PV Sindhu ने रचा इतिहास, लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला
X

मुंबई : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास फिर से इतिहास रच दिया है। सिंधु लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। सिंधु का मुक़ाबला चीन की जियाओ के साथ था।

सुशील कुमार के बाद वो भारत की दूसरी एथलीट हैं। सिंधु ने चीन की जियाओ बिंग हे को 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले सिंधु ने 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।

दोनों के बीच अब तक खेले गए 16 मैच

सिंधु और जियाओ के बीच अब तक कुल 16 मैच हुए हैं। इसमें से जियाओ ने 9 मैच और सिंधु ने 7 मैच जीते हैं। सिंधु ने जियाओ को पिछले दोनों मैच में हराया है। इस मैच से पहले सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को 21-19, 21-19 से हराया था।

सिंधु को सेमीफाइनल मैच में हार मिली थी। जिसके बाद सिंधु को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइजू यिंग के खिलाफ 21-18, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच हारकर वह गोल्ड और सिल्वर के रेस से बाहर हो गईं। सिंधु को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने अच्छे माइंड गेम्स और नेट प्ले में हराया था।

सोशल मीडिया पर मिल रही है बधाईयां

YAS मिनिस्ट्री ने Koo पर सिंधु के जीत पर लिखा, देश को मिला दूसरा मेडल।

Updated : 2 Aug 2021 4:37 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top