'आज खुश तो बहुत होंगे तुम' आइकॉनिक डायलॉग पर इतने खुश हुए बिग बी कि...
X
मुंबई। रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, मगर नाम है शहंशाह से लेकर हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहां से शुरू होती है तक अमिताभ के अनगिनत डायलॉग फेमस हुए हैं. पर फिल्म दीवार का डायलॉग आज खुश तो बहुत होंगे तुम फैंस के दिलों में एक खास जगह रखता है. इस डायलॉग को सलीम-जावेद ने लिखा था. आज अमिताभ ने इस डायलॉग से जुड़ी एक शानदार परफॉर्मेंस फैंस के साथ शेयर की है. एक डास रियलिटी शो में डांस ग्रुप फील क्रू ने अमिताभ के इस डायलॉग पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. इस डांस क्रू में सभी 18-21 साल के बच्चे हैं. अमिताभ को ये डांस परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- दीवार. कभी नहीं सोचा था कि सलीम-जावेद के लिखे हुए इस आइकॉनिक डायलॉग को ऐसे रीप्रेजेंट किया जाएगा.
मेरी मां मुझे वापस दे दो
डायलॉग है- 'आज खुश तो बहुत होगे तुम. जो आजतक तुम्हारे मंदिर की सीढियां नहीं चढा, जिसने तुम्हारे सामने सिर नहीं झुकाया. जिसने तुम्हारे सामने कभी हाथ नहीं जोड़े. वो आज तुम्हारे सामने हाथ फैलाए खड़ा है.' 'बहुत खुश होगे कि आज मैं यहां आया. तुम जानते हो कि जिस वक्त मैं यहां खड़ा हूं... वो औरत जिसके माथे से तुम्हारी चौखट का पत्थर घिस गया. वो औरत, जिस पर ज़ुल्म बढ़े, तो उसकी पूजा बढ़ी. वो औरत जिस पर जुल्म हुए, वो औरत जो जिदंगी भर जलती रही, लेकिन तुम्हारे मंदिर में दीप जलाती रही. वो औरत आज जिंदगी और मौत की सरहद पर खड़ी है. ये तुम्हारी हार है.' 'क्या कसूर है उसका, कौनसा पाप कौन सा जुर्म किया है उसने. क्या उसका जुर्म ये है कि वो मेरी मां है. क्या उसका जुर्म ये है कि उसने मुझे जन्म दिया है. मेरी मां मुझे वापस दे दो।