Home > News Window > राबड़ी देवी ने किसको कहा,15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?

राबड़ी देवी ने किसको कहा,15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?

राबड़ी देवी ने किसको कहा,15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?
X

फाइल photo

पटना। बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. कोरोना संकट के कारण सोशल मीडिया पर भी इस बार के चुनाव को लेकर काफी सरगर्मी देखी जा रही है. एनडीए और महागठबंधन के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. लालू परिवार पर लगातार हमलावर दिखने वाले सुशील मोदी स्वयं ट्विटर पर फंस गए। राबड़ी देवी ने ट्विटर पर उनकी खिचाई कर दी।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने काराकाट में एक चुनावी सभा में कहा कि अगर मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं करेंगे. उनके इस बयान को अखबारों ने खबर बनाया जिसे सुशील मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्रानी राबड़ी देवी ने लिखा,' लो कर लो बात.15 साल से मटर छिल रहे थे क्या? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है. तेजस्वी तुम लोग को अब मुद्दे आधारित राजनीति सिखाएगा. लो कर लो बात। 15 साल से मटर छिल रहे थे क्या? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है।

Updated : 14 Oct 2020 4:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top