Home > News Window > पति को बचाने के लिए मुंह से सांसे देती रही महिला लेकिन

पति को बचाने के लिए मुंह से सांसे देती रही महिला लेकिन

पति को बचाने के लिए मुंह से सांसे देती रही महिला लेकिन
X

आगरा :कोरोना की इस महामारी ने लोगो को बेबस कर दिया देशभर से ऐसी तस्वीरें और खबरे आ रही है की अगर कोई देखते तो उनके खुद समझ में नहीं आये की क्या कहा जाए ऐसी ही आगरा की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे एक पत्नी अपने पति को बाहो में लिए ऑटो रिक्शा में किस करती हुई नजर आ रही है.

दरअसल ये तस्वीर बता रही है की हमारी स्वास्थय व्यवस्था कितनी खोखली हो चुकी है मरीजों को एम्बुलेंस नहीं मिल रहा है दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है जैसे तैसे लोग अपनों के शवों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे है कोई ठेले पर कोई गाड़ियों के ऊपर कोई ऑटो में अपनों को ले जा रहा है.

जिस तस्वीर की हम बात कर रहे है वो तस्वीर आगरा की है इस तस्वीर में एक महिला अपने पति को बचने के लिए मुँह से सांस लेते हुए दिखाई दे रही है ये तस्वीर सोशल मिडिया पर समीर ने शेयर की और लिखा की 'छूने से फैलने वाली इस बिमारी के दौर में साँसों को सांस देने की हिम्मत करना मूर्खता तो है मगर मोहब्बत है , बेबसी है तड़प है अपनों को बचने की आखिरी कोशिश है. ऐसे हालत में खुद के जान बचाने की परवाह कहा होती है'.

47 वर्षीय रवि सिंघल की तबियत बिगड़ी ऐसे में रेनू सिंघल अपने पति को श्रीराम हॉस्पिटल , साकेत हॉस्पिटल और केजी नर्सिंग होम लेकर पहुंची लेकिन कही भी बेड नहीं मिला इसके बाद रेनू अपने पति को सांस लेने में तकलीफ के चलते ऑटो से आगरा के SN मेडिकल कॉलेज पहुंची थी और बार बार मुँह से सांस देने को कोशिश कर रही थी लेकिन रेनू की कोशिश अपने पति की जान नहीं बचा सकी.

Updated : 26 April 2021 2:03 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top