Home > News Window > #TikaUtsav : मुंबई के सबसे बड़े वैक्सीन सेंटर मे भी वैक्सीन खत्म !

#TikaUtsav : मुंबई के सबसे बड़े वैक्सीन सेंटर मे भी वैक्सीन खत्म !

#TikaUtsav : मुंबई के सबसे बड़े वैक्सीन सेंटर मे भी वैक्सीन खत्म !
X

मुंबई : मुंबई के कई वैक्सीन सेंटर वैक्सीन की कमी के चलते बंद कर दिए गए है जिसे देख यही लग रहा है महाराष्ट्रभर के कई वैक्सीन सेंटर पूरी तरह से बंद हो जायेगे क्योंकि महाराष्ट्र के कई जिले ऐसे है जहा पर वैक्सीन सेंटर बंद कर दिए गए है. अब मुंबई के कई महत्वपूर्ण वैक्सीन सेंटर बंद कर दिए गए है जिसमे मुंबई का सबसे बड़ा जम्बो कोविड सेंटर में सिर्फ 150 वैक्सीन ही बचे हुए है.


वैक्सीन की कमी के चलते बीकेसी के केंद्र पर लोगों को की भीड़ इकठ्ठा हो गयी जिसे देख लोगो को डॉक्टरों द्वारा समझाया जा रहा है.मुंबई महानगरपालिका के अस्सिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघवकर ने कल ही ट्वीट कर वैक्सीन ख़त्म होने की जानकारी दी थी. जिसमे कहा गया था कि मुंबई के बांद्रा बीकेसी कोविड सेंटर, सायन अस्पताल , सेव्हन हिल अस्पताल, कस्तुरभा अस्पताल , कूपर अस्पताल , सर्वादय अस्पताल माहिम, पोदार अस्पताल , क्रांती सावित्राबाई फुले अस्पताल इन जगहों पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहेगी.





Updated : 9 April 2021 6:02 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top