- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा शुरू
- Amravati murder case: उमेश कोल्हे की मौत का मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- सहयोग से घर-घर में पहुंचाएं कांग्रेस का विचार !: नाना पटोले
- लासुर में प्याज मंडी में किसानों का धरना
- उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र में एनआईए और एटीएस अमरावती में दर्ज मामले की जांच में जुटी लूट नहीं हत्या की वजह नपुर शर्मा के ट्वीट पर समर्थन आया सामने!!
- सांगली, म्हैसाल सामूहिक हत्याकांड में तांत्रिक के घर छापा, पुलिस को बहुत कुछ साक्ष्य लगे हाथ
- Spice Jet Flight: दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंस लैंडिंग, प्लेन में अचानका आया धुआं
- घुटने के दर्द से जूझ रहे धोनी, 40 रुपये में वैद्य से करा रहे है इलाज
- औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर
- ड्रग मामले में पासपोर्ट जब्त, कोर्ट ने एनसीबी से आर्यन की याचिका पर जवाब मांगा

जिसे दोस्त समझे वह दुश्मन थे और जिसे विरोधी समझा वह दोस्त निकले: आदित्य ठाकरे
X
मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के एक साल पूरे होने पर शिवसेना सुप्रीमो और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने कहा, हम जिन्हें दोस्त समझते थे, वह हमें दुश्मन समझने लगे हैं. वो भी ऐसे वक्त में जब हमने कभी भी किसी को अपना दुश्मन नहीं माना और किसी से भी निजी बदला नहीं लिया. आदित्य ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत में उनका नाम घसीटे जाने को लेकर कहा, उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी गंदी राजनीति नहीं देखी है,
जितनी बीते एक साल में देखी है.एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आदित्य ठाकरे ने कहा, शिवसेना ने कभी भी किसी से दुश्मनी नहीं की है और न ही सत्ता में आने के बाद किसी से कभी भी निजी दुश्मनी या बदला लिया है. हमने कभी भी किसी के भी परिवार के बारे में कोई निजी आरोप नहीं लगाए हैं. इस समय समीकरण बदले हुए हैं. जहां हमें विश्वास मिला और दोस्ती का हाथ मिला और जिसे हम दोस्त समझते थे, आज वही लोग हमें अपना दुश्मन मान बैठे हैं. जिन्हें हम अपना विरोधी समझते थे,
वो हमारे साथ दोस्ती करने के लिए आगे आए. आज महाराष्ट्र विकास कर रहा है. यह एक नया समीकरण है. इसे हम और आगे लेकर जाएंगे और महाराष्ट्र की जनता और देश के लिए कुछ अच्छा करेंगे. आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार के जल्द गिर जाने के बीजेपी के दावे पर कहा कि विपक्ष के नेता दिन में सपने देख रहे हैं. विपक्ष सपना देखना चाहता तो देखता रहे।