Home > News Window > गिराने की जरूरत नहीं, यह सरकार अपने बोझ से खुद गिरेगी- देवेन्द्र फड़नवीस

गिराने की जरूरत नहीं, यह सरकार अपने बोझ से खुद गिरेगी- देवेन्द्र फड़नवीस

गिराने की जरूरत नहीं, यह सरकार अपने बोझ से खुद गिरेगी- देवेन्द्र फड़नवीस
X

मुंबई : महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार मे कुछ ठीक नहीं चल रहा है काभी काँग्रेस एकला चलो की बात कर रही है काभी शिवसेना एनसीपी के साथ रहने की बात कर रही है और खुद शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने भी शिवसेना प्रमुख को चिट्ठी लिख बीजेपी के साथ जाने की बात कह दी।

इन्ही सारी हलचलों पर भारतीय जनता पार्टी के विरोधी पक्ष नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि अगर यह सरकार गिरती है तो हम एक विकल्प देंगे.यह सरकार अपने ही बोझ तले दबने वाली है। जिस दिन यह सरकार गिरेगी हम विकल्प देंगे तब तक हम विपक्ष में हैं। हम विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम रहेंगे । देश के 70-72 साल के इतिहास में ऐसी सरकार चलते नहीं देखी गई। लेकिन हम सरकार को नहीं गिराएंगे।



Updated : 22 Jun 2021 3:30 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top