Home > News Window > महाराष्ट्र में फिर से डराने लगा है कोरोना का यह आंकड़ा,अब तक 51,489 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में फिर से डराने लगा है कोरोना का यह आंकड़ा,अब तक 51,489 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में फिर से डराने लगा है कोरोना का यह आंकड़ा,अब तक 51,489 लोगों की मौत
X

फाइल photo

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर कम होता दिखाई नहीं दे रहा है, यहां 6 से 12 फरवरी तक कोरोना के 20,590 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 20,200 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 169 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 21 लाख के पार पहुंच गए हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,972,475 हो गई है और 33, 269 मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं अबतक 51,489 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मुंबई में अब तक 3,13,431 मामले आए हैं जबकि 11, 415 की मौत हुई है। नासिक में संक्रमितों की संख्या 2,80,841 और मृतकों की संख्या 5170 पहुंच गई है। वहीं पुणे में 5,08,146 केस सामने आए हैं और 11,666 लोग ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में बुधवार को 3,451 मामले, गुरुवार को 3,297 और शुक्रवार को 3,670 मामले सामने आए, जो इस सप्ताह के दौरान सबसे अधिक हैं। वहीं हफ्ते भर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें शुक्रवार को हुई। महाराष्ट्र में 15 फरवरी से कोरोना टीकाकरण 2.0 मुहिम शुरू होने जा रही है।

Updated : 14 Feb 2021 7:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top