Balasaheb Smarak,तेरे-मेरे बीच दीवार है भाई! भूमिपूजन में उद्धव ने राज को क्यों नहीं बुलाया?
X
मुंबई। शिवाजी पार्क के सामने बनने वाले बालासाहेब ठाकरे स्मारक का भूमि पूजन विवादों में आ गया है. भूमि पूजन के लिए छपाई गई निमंत्रण पत्रिका में राज ठाकरे देवेंद्र फडणवीस व एकनाथ शिंदे का नाम नही है। हालांकि इस पूरी जमीन को ट्रांसफर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस भी आमंत्रित नहीं है, बीजेपी नेता अतुल भातखलकर ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे के स्मारक का भूमि पूजन करने जा रही है,
पर इस निमंत्रण पत्रिका में बाला साहब ठाकरे के नाम के पहले हिंदू हृदय सम्राट लिखना भूल गई जिससे यह पता चलता है कि अब शिवसेना की भूमिका क्या रह गई है. हालांकि एकनाथ शिंदे जो उनके सीनियर मंत्री और विधानसभा में शिवसेना के ग्रुप लीडर हैं.उन्होंने कहा कि उनको भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाने के लिए कहा गया है. बढ़ रहे विवाद को देखते हुए शिवसेना नेता और संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब सामने आए और उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन रखा गया है और ऐसे में सिर्फ दो तीन लोगों को छोड़ कर के और सब ऑनलाइन ही देखेंगे।
मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बालासाहेब के विचारों को सही अर्थों में पूरा करने का काम सही मायनों में राज ठाकरे कर रहे हैं. मराठी लोगों की भावना यही है. और यही महत्व रखता है, बाकी भूमिपूजन कौन करता है, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है.