आज से सिनेमाघर,थिएटर व मल्टीप्लेक्स खुलेंगे,जारी होगी एसओपी
X
मुंबई। 7 महीने बाद राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ महाराष्ट्र में सिनेमाघर, थिएटर्स, ड्रामा थिएटरों और मल्टीप्लेक्स फिर से खोलने का आदेश दिया है। हालांकि, यह आदेश कंटेनमेंट जोन में आने वाले सिनेमाघरों पर लागू नहीं होंगे। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा है कि इस संबंध में जल्द ही कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट एक एसओपी जारी करेगा।
माना जा रहा है कि कल्चरल डिपार्टमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी को ध्यान में रखते हुए अपने नियम बनाएगा। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 16 लाख, 92 हजार, 693 केस सामने आए हैं, इसमें से 15 लाख 31 हजार 277 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या इस समय 1 लाख 17 हजार 168 है। कोरोना के कारण महाराष्ट्र में 44 हजार 248 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।