Home > News Window > बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मुंबई में 72 फीसदी टेस्टिंग घटी

बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मुंबई में 72 फीसदी टेस्टिंग घटी

बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मुंबई में 72 फीसदी टेस्टिंग घटी
X

फाइल photo

मुंबई। लंबे दीवाली उत्सव के दौरान मुंबई में अचानक कोरोना वायरस टेस्टिंग में 72% की गिरावट आई है, जिससे चिंता बढ़ रही है. मुंबई शहर में नवंबर में औसतन 13,000-14,000 परीक्षण हो रहे थे जो दस दिनों से कम होते होते चार हज़ार से भी अधिक कम हो चुके हैं. पांच नवंबर का टेस्टिंग 14 हज़ार पार थी. दस दिन बाद 15 नवंबर को ये 72% गिरकर 3,918 पर आ गई. बीएमसी डैशबोर्ड के अनुसार, बीते शनिवार को दिवाली के दिन मुंबई में केवल 5,399 टेस्ट किए गए थे.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित कोविड टास्क फोर्स के डॉक्टर बड़ी संख्या में घटी टेस्टिंग को बेहद चिंताजनक बता रहे हैं. कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा कि ''दिवाली के दिनों में मुंबई की टेस्टिंग घटकर काफ़ी कम हो गई है. कल के आंकड़े चार हज़ार से भी कम हैं. जाहिर है इस वजह से पॉज़िटिव पेशेंट पाँच सौ से भी कम आए हैं, ये बहुत चिंताजनक बात है. किसी भी हाल में डरना नहीं है. टेस्ट के साथ कोई स्टिग्मा एसोसिएट नहीं करना है.अगर कोरोना को मुंहतोड़ जवाब देना है तो उसका एक ही उपाए है टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट.''बीएमसी मानती है कि दिवाली के दौरान काफी लोग टेस्टिंग के लिए अस्पतालों और टेस्टिंग केंद्रों में नहीं पहुंचे इसलिए अचानक संख्या में कमी दिख रही है।

Updated : 18 Nov 2020 10:30 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top