Home > News Window > पैदा होते ही जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकराया,महिला डॉक्टर ने लिया गोद,शादी की रखी शर्त

पैदा होते ही जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकराया,महिला डॉक्टर ने लिया गोद,शादी की रखी शर्त

पैदा होते ही जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकराया,महिला डॉक्टर ने लिया गोद,शादी की रखी शर्त
X

फर्रुखाबाद। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला डॉक्टर की जमकर तारीफ हो रही है। जुड़वा बेटियों को जन्म देने के बाद मां ने दोनों को ठुकरा दिया. इसके बाद महिला का इलाज करने वाली अविवाहित डॉक्टर कोमल यादव ने उन्हें अपना कर एक मिसाल पेश किया है.सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की खूब तारीफ हो रही है. अस्पताल प्रबंधन ने अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव को इस बारे में निर्णय लेने के पहले समझाने की कई बार कोशिश की.

डॉक्टर ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों जुड़वा बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंच गयी. डॉक्टर कोमल का कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनायेगा.अविवाहित डॉक्टर ने इस कदम की आईएएस अधिकारी अवनीष शरण ने सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में कोमल यादव फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. सोशल मीडिया पर डॉक्टर कोमल यादव की स्टोरी को शेयर करते हुए उनकी खूब सराहना हो रही है।

Updated : 2 Jan 2021 8:14 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top