Home > News Window > कल्याण रेलवे स्टेशन की घटना आई सामने, RPF जवान और रेल कर्मचारियों ने बचाई जान

कल्याण रेलवे स्टेशन की घटना आई सामने, RPF जवान और रेल कर्मचारियों ने बचाई जान

कल्याण रेलवे स्टेशन की घटना आई सामने, RPF जवान और रेल कर्मचारियों ने बचाई जान
X

मुंबई : कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक घटना घटी है जहां आरपीएफ जवानों और रेल कर्मियों ने अलर्ट कर चलती ट्रैन से उतरते समय तेज गति के कारण ट्रेन से गिरे एक यात्री को बचाया.पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

बता दे कि 54 वर्षीय यूनिस खान गुरुवार सुबह 9:26 बजे अपने रिश्तेदारों को मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस से छोड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था, जो कल्याण स्टेशन से छूटने वाली थी। वह अपने रिश्तेदारों का सामान ट्रैन में रखने के लिए ट्रैन में चढ़ा, लेकिन भीड़भाड़ के कारण वह समय पर ट्रैन से बाहर नहीं निकल पाया।

सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार प्रधान, शेषराव पाटिल, आरके यादव और विकास सालुंखे, जो प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर मौजद थे, मौके पर पहुंच कर यात्री को बचाया। हालांकि खान को मामूली चोटें आईं और बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। पिछले 5 महीने में कल्याण रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टाफ ने 6 अलग-अलग घटनाओं में मेल एक्सप्रेस से गिरे एक यात्री की जान बचाई है.

Updated : 18 Nov 2021 4:32 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top