Home > ट्रेंडिंग > राजस्थान में सुलगी गुर्जर आंदोलन की आग, दिल्ली-मुंबई के ट्रेनों पर असर

राजस्थान में सुलगी गुर्जर आंदोलन की आग, दिल्ली-मुंबई के ट्रेनों पर असर

राजस्थान में सुलगी गुर्जर आंदोलन की आग, दिल्ली-मुंबई के ट्रेनों पर असर
X

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन (Gurjar Agitation) शुरू हो चुका है। राजस्थान के कोटा में गुर्जर आंदोलन के चलते दिल्ली-मुंबई के बीच करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों पर असर पड़ा है। गुर्जर एक बार फिर सरकार से 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य ने एहतियातन आगरा-जयपुर के रूट पर अपनी बस सेवाओं को रोक दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों ने जयपुर से 180 किमी दूर भरतपुर में रेलवे ट्रैक पर जमावड़ा लगाया है. वो शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.गुर्जर नेता विजय बैंसला ने रविवार को कहा कि 'हम अपनी मांगें पूरी होने और सरकार की ओर से इसे लेकर एक आदेश जारी होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. हमें इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है. युवा बेरोजगार हैं, 25,000 नौकरियां फंसी हुई हैं और इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है.

'पश्चिमी रेलवे ने सोमवार को एक ट्वीट में प्रभावित रूट की लिस्ट साझा की और लिखा कि 'गुर्जर आंदोलन के चलते उत्तर प्रदेश हिंडौन से राजस्थान के बयाना के बीच रेल सेवाएं रोक दी गई हैं.'बता दें कि गुर्जर समुदाय साल 2007 से आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा है. यह आंदोलन दो हिस्सों में बंटा हुआ है. हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व वाला गुर्जर आरक्षण समिति और एक विजय बैंसला का आंदोलन. हिम्मत सिंह गुर्जर की समिति ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट की उप-समिति के साथ सात घंटों से ज्यादा लंबी चली बैठक में 14 बिंदुओं पर सहमति जताई थी।

Updated : 2 Nov 2020 6:43 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top