ढाई साल के बेटे को इस तरह अनाथ बना दिया निर्दयी बाप ने!
X
नवी मुंबई। पत्नी की हत्या करने वाले पति अंबुज तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई थी मगर 4 साल में ही कसम तोड़ दी। नवी मुंबई के एसीपी विनायक वस्त के अनुसार पिछले 23 जुलाई को रबाले पुलिस स्टेशन में महेंद्र नाथ तिवारी ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा अंबुज तिवारी और बहू नीलम तिवारी घर से घूमने निकल थे वापस नही आये।
दोनों के अचानक लापता होने की शिकायत मिलने के बाद रबाले पुलिस की टीम ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी । 28 जुलाई को वाशी इलाके में अंबुज तिवारी को पुलिस ने पकड़ा और नीलम के बारे में पूछताछ की । पहले तो उसने आनाकानी की, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद उसने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई ।
अंबुज ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था जिसके चलते वह पत्नी नीलम को वाशी में रहने वाले अपने दोस्त पप्पू के घर ले गया। वहां पर उसने दोस्त की मदद से नीलम के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को एक ट्रंप में भरकर टैंपो के जरिए खोपोली के जंगल मे फेंक आया । पुलिस की कार्यवाई के चलते नीलम का शव मिल गया । दोनों से करीब ढाई साल का एक बेटा भी है, जो अब अनाथ हो गया है।