- हैवान पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ करता रहा गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- विनायक मेटे की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को रसायनी ने किया बरामद
- मुंबई के मुलुंड में चाल की छत ढहने से दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत
- विनायक मेटे का अपघात या घात? चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
- सुधीर मुनगंटीवार पर पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र अव्हाड का हमला कहा कि अपने आदेशों से किसी का गला घोंटने का प्रयास न करे मंत्री जी
- राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव, विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने किया ध्वजारोहण
- अब यूपी में ही बनाए जाएंगे आयात होने वाले उत्पाद
- एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा से अंबानी परिवार को मिली धमकी
- देशभक्ति का अनोखा जज़्बा, सूरत से दिल्ली तक सफर "हर घर तिरंगा यात्रा" पढे कौन है युवक
- एक मंत्री के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, तो एक मंत्री को बीच रास्ते पर रोका महिला ने

बिजली का शॉक इतना तेज था कि गड्डे से बाहर उड़ गए मनपा कर्मचारी, 2 की मौत
X
मुंबई। मुंबई महानगपालिका के पाईप लाईन की दुरुस्ती करते समय 2 मनपा कर्मचारियों की मौत हो गई। यह घटना पाइप लाइन को खोदते समय बिजली का शाक लगने से हुई। गणेश उगले 45, अमोल काले 40 नामक कर्मचारियों की मौत हो गई। बाकी घायलों का उपचार जारी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को राजावाडी भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के सुमन नगर के पास जलवाहिनी के दुरुस्तीकरण का काम शुरू है। सुबह 8 बजे पानी खाते के कर्मचारी गड्डे में उतरकर जलवाहिनी का दुरुस्ती करण कर रहे थे। यह शॉक इतना जबरदस्त था कि गड्डे में काम करने वाले 7 कर्मचारी गड्ढे से बाहर आ गए, २ की मौत हो गई और 5 घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।
1) गणेश उगले (45) – मृत्यू
2)अमोल काले (40)– मृत्यू
3) नाना पुकाले (41) – जखमी
4) महेश जाधव (40)- जखमी
5) नरेश अधंगले (40) – जखमी
6) राकेश जाधव (39) – जखमी
7) अनिल चव्हाण (43)- जखमी