Home > News Window > त्र्यंबकेश्वर में दंगा कराने की भाजपा की कुटिल साजिश को स्थानीय लोगों ने किया नाकाम :-नाना पटोले

त्र्यंबकेश्वर में दंगा कराने की भाजपा की कुटिल साजिश को स्थानीय लोगों ने किया नाकाम :-नाना पटोले

त्र्यंबकेश्वर में माहौल खराब करने वाले अनाचार्य भोसले, आनंद दवे, नितेश राणे के खिलाफ हो एसआईटी जांच । जनता के बीच घटते जनाधार के कारण बीजेपी के हौसले पस्त, दंगे की साजिश रच कर राजनीतिक रोटी सेंकने की तैयारी । सामाजिक समरसता और एकता दिखाने के लिए त्र्यंबकेश्वर के ग्रामीण जनता का आभार ।

त्र्यंबकेश्वर में दंगा कराने की भाजपा की कुटिल साजिश को स्थानीय लोगों ने किया नाकाम :-नाना पटोले
X

स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठन महाराष्ट्र में साम्प्रदायिक तनाव खड़ा कर दंगे कराने की साजिश रच रहे हैं। बीजेपी से जुड़े लोगों ने जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर पर धुप दिखाने का मुद्दा बनाया है। त्र्यंबकेश्वर में धुप दिखाने की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि त्र्यंबकेश्वर की जनता ने अपनी आपसी समझबूझ से यहां भाजपा द्वारा दंगा कराने की कुटिल साजिश को नाकाम कर दिया।

नाना पटोले ने त्र्यंबकेश्वर मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य की सामाजिक एकता को बिगाड़ने के मकसद से संभाजीनगर, अकोला, शेवगांव, अहमदनगर के बाद अब त्र्यंबकेश्वर में माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है। त्र्यंबकेश्वर में हिंदू महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, भाजपा आध्यात्मिक गठबंधन, युवा मोर्चा, लव जिहाद संगठन सहित भाजपा के सदस्यों ने मंदिर की सीढ़ियों पर गोमूत्र छिड़ककर महाआरती की है। हिंदुओं के अलावा अन्य धर्मों के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने के बैनर दिखाए गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह चिंताजनक है कि भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों के बीच धार्मिक विवाद पैदा कर रही है,लेकिन राज्य की जनता समझदार है और भाजपा की ऐसी साजिश के झांसे में नहीं आएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक एसआईटी नियुक्त कर त्र्यंबकेश्वर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। पटोले ने दावा किया कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में किसी ने जबरन प्रवेश नहीं किया है। ग्रामीणों और पुलिस का कहना है कि धुप दिखाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है, लेकिन भाजपा से जुड़े संगठन जानबूझकर तनाव पैदा कर रहे हैं। पटोले ने कहा कि एसआईटी टीम को अनाचार्य भोसले, हिंदू महासभा के आनंद दवे, विधायक नितेश राणे के खिलाफ जांच करनी चाहिए, जिन्होंने त्र्यंबकेश्वर के माहौल को भड़काने का काम किया है ।

पटोले ने कहा कि नासिक के कालाराम मंदिर में प्रवेश के लिए महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ सत्याग्रह किया था । आज उसी नासिक जिले में धार्मिक तनाव पैदा कर माहौल खराब किया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ दिनों की घटनाओं को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भाजपा जानबूझकर ऐसी घटनाओं को भड़काने का काम कर रही है, ताकि लोगों के बीच घटते जनाधार के बाद अपनी राजनीतिक रोटी को सेंका जा सके। लेकिन त्र्यंबकेश्वर के लोगों द्वारा लिए गए स्टैंड और नासिक में स्थानीय मीडिया की निष्पक्ष भूमिका से बीजेपी की साजिश नाकाम हो गई और एक बड़ा अनर्थ टल गया है।

Updated : 18 May 2023 4:55 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top