Home > News Window > केंद्रीय कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने वाले बिल को मिली मंज़ूरी

केंद्रीय कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने वाले बिल को मिली मंज़ूरी

केंद्रीय कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने वाले बिल को मिली मंज़ूरी
X

केंद्रीय कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने वाले बिल को मंज़ूरी मिल गई है, संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कानून वापस होंगे, सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी बुधवार को मिली है, बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पर्व के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीन कृषि कानून को वापस लेने का एलान किया था.

इस फैसले के बाद किसान संगठन और सियासी दलों ने फैसले का स्वागत किया था, हालांकि किसान अभी भी प्रदर्शन स्थल पर बैठे हुए है और उनकी मांग है कि जब तक संसद में प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती तब तक किसान प्रदर्शन से वापस नहीं लौटेगा।

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा था कि ' हमारी सरकार किसान वर्ग को समझने विफल रही, हमने किसानों को समझाने का पूरा प्रयास किया. हम कानूनों में संशोधन करने, यहां तक कि उन्‍हें सस्‍पेंड करने के लिए तैयार थे, यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है, हम किसानों को समझा नहीं सके, यह समय किसी पर आरोप लगाने का नहीं है, एलान करते हुए कहा कि हम कृषि कानूनों को रद्द कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई किसान महापंचायत में किसानों ने कहा कि कृषि कानून वापस लेना ही काफी नहीं है, जब तक एमएसपी (MSP) गारंटी कानून नहीं बनता और पहले से पारित कृषि बिल को रद्द नहीं किये जाते तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।

Updated : 24 Nov 2021 1:40 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top