Home > News Window > सबसे बड़े आंदोलनजीवी 'हनुमान जी' थे,हठ छोड़ो सरकार:टिकैत

सबसे बड़े आंदोलनजीवी 'हनुमान जी' थे,हठ छोड़ो सरकार:टिकैत

सबसे बड़े आंदोलनजीवी हनुमान जी थे,हठ छोड़ो सरकार:टिकैत
X

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अब आंदोलन में 'भगवान हनुमान' को घसीटने की कोशिश की है. टिकैत ने कहा कि 'भगवान हनुमान' और महात्मा गांधी भी आंदोलनजीवी थे. इसलिए सरकार को अपनी हठ छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा,'कुछ लोग हमको आंदोलनजीवी कहते हैं. सबसे बड़े आंदोलनजीवी तो 'हनुमान जी' थे. उन्होंने अपनी पूछ किसी और के लिए जलवाई थी. महात्मा गांधी भी आंदोलनजीवी थे.'

उन्होंने आरोप लगाया कि आडवाणी जी का जब राष्ट्रपति बनने का नंबर आया तो उन पर अयोध्या का मुकदमा लगवा दिया. टिकैत ने कहा कि आज किसानों को खालिस्तानी, दंगाई बताया जा रहा है. उनके लिए इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. टिकैत ने कहा,' जब आंदोलन करेंगे तो मुकदमे तो होंगे भाई. पहले जब लोग आंदोलन की वजह से जेलों में जाते थे तो बाकी लोग उनसे माफी मांगते थे. हम भी इससे डरने वाले नहीं है।

Updated : 15 Feb 2021 8:44 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top