Home > News Window > आंदोलनजीवी ही सही,पर जुमलेबाज तो नहीं,पीएम मोदी वाले बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

आंदोलनजीवी ही सही,पर जुमलेबाज तो नहीं,पीएम मोदी वाले बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

आंदोलनजीवी ही सही,पर जुमलेबाज तो नहीं,पीएम मोदी वाले बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार
X

फाइल photo

कुरुक्षेत्र। जिले के गांव गुमथला गडु में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया। हमेशा की तरह हजारों की तादाद में लोगों ने इस महापंचायत में हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं।

MSP पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा। तीनों काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में MSP पर कानून बनेगा। यह जुमलेबाजी थी। उन्होंने आज फिर यह दोहराया कि यह आंदोलन अभी लंबा चलेगा। टिकैत ने कहा कि अभी सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। दिल्ली से किसान वापस नहीं आ रहे थे, जो साढ़े तीन लाख ट्रैक्टर गए थे। सरकार किसी गलतफहमी में न रहे कि किसान वापस चला जाएगा। हमने कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है।

Updated : 9 Feb 2021 7:35 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top