ठाकरे सरकार ने नहीं दी परमीशन?राज्यपाल को उतरना पड़ा विमान से
X
मुंबई। ठाकरे सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच टकराव का एक नया मामला सामने आया है। महा विकास अघाड़ी सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को देहरादून जाने के लिए सरकारी विमान के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी है, जिसके बाद खुद कर्मशियल फ्लाइट बुक करके उन्हें जाना पड़ा। इस घटनाक्रम से महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से राज्यपाल और उद्धव सरकार में टकराव देखने को मिल सकती है।
भगत सिंह कोश्यारी को राज्य सरकार के प्लेन से आज देहरादून जाना था। मगर जब वह मुंबई एयर पोर्ट पर पहुंचे, तो उनसे कहा गया कि उन्हें प्लेन से देहरादून के लिए उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कर्शियल फ्लाइट बुक की और फिर देहरादून के लिए रवाना हुए। कहा जा रहा है कि कोश्यारी सरकारी विमान में जाकर बैठ चुके थे, उसके कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि सरकार ने उन्हें इसकी इजाजत ही नहीं दी है। तब जाकर उन्हें खुद एक कमर्शियल फ्लाइट बुक करनी पड़ी। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में अब इस मसले पर सियासत देखने को मिल सकती है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है। इससे पहले भी गवर्नर और राज्य सरकार के बीच कई मसलों पर टकराव देखे जा चुके हैं।