Tauktae Cyclone: मुंबई के समुन्द्र मे 400 लोगों के प्राण खतरे मे, नौसेना का बचावकार्य शुरू
X
मुंबई :अरब सागर में बने कम दबाव के पट्टे के कारण 'तौकते' नाम का तूफान बन गया है। जिसके चलते कई तटीय इलाकों मे नुकसान हुआ है और मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर बॉम्बे हाई फील्ड में सैकड़ों लोग फंस गए हैं। हीरा ऑयल फील्ड्स के पास एक बहती नाव पर कम से कम 273 लोग है जो फंसे हुए हैं
#CycloneTauktae #IndianNavy
— PRO Defence Mumbai (@DefPROMumbai) May 17, 2021
On receipt of a request for assistance for a Barge 'P305' adrift off Heera Oil Fields in Bombay High area with 273 personnel onboard, #INSKochi sailed with despatch from #Mumbai for Search and Rescue (SAR) assistance. @DDNewslive@indiannavy @ANI pic.twitter.com/yy3WqhDc57
नेवी ने तत्काल मदद के लिए दो जहाजों आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को मौके पर भेजा है। जहाजों के शाम तक ऑयलफील्ड के पास पहुंचने की उम्मीद है। बचाव के लिए अन्य जहाजों और विमानों को भी वहां जाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
मुंबई से 8 Nautical Miles की दूरी पर 137 लोग फंसे हुए हैं। इन लोगों को लाने के लिए आईएनएस कोलकाता रवाना किया गया है। तूफान का केंद्र मुंबई से 160 किमी दूरी पर है । इसलिए समुद्र के उबड़-खाबड़ होने पर इन लोगों को बचाना मुश्किल होगा। इसलिए भारतीय नौसेना ने भारतीय वायु सेना की मदद लेने की भी खबर आ रही है।
#CycloneTauktae
— PRO Defence Mumbai (@DefPROMumbai) May 17, 2021
In response to another SOS received from Barge 'GAL Constructor' with 137 people onboard about 8NM from #Mumbai, INS Kolkata has been sailed with despatch to render assistance. @indiannavy @SpokespersonMoD @DDNewslive @ANI pic.twitter.com/aWI9qR73V9