Home > News Window > Tamil Nadu Assembly Elections 2021: AIADMK का BJP को सख्त संदेश,तानाशाही साथी नहीं चाहिए
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: AIADMK का BJP को सख्त संदेश,तानाशाही साथी नहीं चाहिए
Max Maharashtra Hindi | 28 Dec 2020 3:17 PM IST
X
X
चेन्नई। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी AIADMK ने गठबंधन की अपनी सहयोगी साथी BJP को एक सख्त संदेश देते हुए कहा है कि 'अगर उस पर रौब जमाया जाएगा, तो सहयोगी के तौर पर उसे नेशनल पार्टी नहीं चाहिए। पार्टी ने इससे साफ कर दिया है कि वो राज्य में बीजेपी की पिछलग्गू नहीं बनेगी.
हमें तानाशाही साथी नहीं चाहिए। पार्टी ने रविवार को साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ही अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में फिर अगले सीएम के कैंडिडेट होंगे। हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलानीसामी की कैंडिडेसी को लेकर पूछे गए सवाल को टाल दिया था.
Updated : 28 Dec 2020 3:17 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire