Home > News Window > एक अप्रैल से महंगा होगा मोबाइल पर बात करना और ये भी होगा..

एक अप्रैल से महंगा होगा मोबाइल पर बात करना और ये भी होगा..

एक अप्रैल से महंगा होगा मोबाइल पर बात करना और ये भी होगा..
X

नई दिल्ली। मोबाइल से बात करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना जल्द और महंगा होने वाला है। दूरसंचार कंपनियां इस साल 1 अप्रैल से दरों में वृद्धि करने की तैयारी में हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। दूरसंचार कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी प्रति ग्राहक औसत राजस्व में सुधार हुआ है।कंपनियों के बढ़ते खर्च को देखते हुए यह बहुत नहीं है। ऐसे में कंपनियां मोबाइल दरों कों बढ़ाकर उसकी भरपाई करने की तैयारी में हैं।

इससे पहले, पिछले साल भी कुछ दूरसंचार कंपनियों ने दरों में इजाफा किया था। कुल एजीआर का बकाया 1.69 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, अभी तक सिर्फ 15 टेलीकॉम कंपनियों ने सिर्फ 30,254 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। एयरटेल पर करीब 25,976 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया पर 50399 करोड़ रुपये और टाटा टेलीसर्विसेज पर करीब 16,798 करोड़ रुपये का बकाया है। कंपनियों को 10 फीसदी राशि चालू वित्त वर्ष में और शेष बकाया राशि आगे के वर्षों में चुकानी है।

Updated : 18 Feb 2021 4:01 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top