Home > News Window > शक की सुई: NIA ने सचिन वझे से की लंबी पूछताछ,अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज

शक की सुई: NIA ने सचिन वझे से की लंबी पूछताछ,अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज

शक की सुई: NIA ने सचिन वझे से की लंबी पूछताछ,अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज
X

मुंबई: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक भरी कार और कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में पुराने जांच अधिकारी सचिन वझे मुसीबत में आ गए हैं. NIA सचिन वझे से पूछताछ कर रही है.हिरेन की पत्नी ने भी कहा है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके पति को प्रताड़ित किया जा रहा था. वझे ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी, पर ठाणे की अदालत ने कहा कि यह हत्या का संवेदनशील मामला है. सचिव वझे शक के दायरे में हैं. इसमें हिरासत में पूछताछ जरूरी हो सकती है. लिहाजा अग्रिम जमानत अभी नहीं दी जा सकती. इस अर्जी पर सुनवाई 19 मार्च को होगी. एनआईए ने शनिवार को उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था.

ठाणे की कोर्ट ने पाया था कि सचिन वझे ने 27 और 28 फरवरी को मनसुख हिरेन के साथ वक्त बिताया था. 3 मार्च को हिरेन लापता हुए और 4 मार्च को उनकी लाश मिली. कोर्ट के मुताबिक, मुंबई एटीएस का रुख भी अग्रिम जमानत के इस मामले में जानना जरूरी है. लिहाजा 19 मार्च को अगली सुनवाई में निर्णय होगा. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने 25 फरवरी को जिस कार में विस्फोटक मिला था, उस कार के मनसुख के होने की जानकारी आई थी, बाद में यह डिटेल भी सामने आई थी कि 45 साल के हीरेन मनसुख कार पार्ट्स डीलर थे. वो कार किसी सैम म्यूटेब की थी और उन्होंने उसके इंटीरियर पर काम किया था।

Updated : 13 March 2021 3:03 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top