Home > News Window > शिवसेना के मंत्री का अजब बयान,कभी भगवान ने झूठ बोलने वाले को ऊपर बुलाया,तो भाजपा का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा

शिवसेना के मंत्री का अजब बयान,कभी भगवान ने झूठ बोलने वाले को ऊपर बुलाया,तो भाजपा का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा

शिवसेना के मंत्री का अजब बयान,कभी भगवान ने झूठ बोलने वाले को ऊपर बुलाया,तो भाजपा का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा
X

मुंबई। महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं, पर फाइनल डेटा आने में वक्त लगेगा. इस बीच शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सबसे अधिक सीटें जीतने के दावे कर रही है. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र अघाड़ी सरकार में ग्राम विकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार का दावा है कि उनकी पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. अब्दुल सत्तार ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, 'भाजपा की बड़ी पार्टी होने का दावा झूठा है.

भाजपा वाले सिर्फ झूठ कहते हैं. कभी भगवान ने झूठ बोलने वाले को ऊपर बुलाया, तो बीजेपी का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा.'शिवसेना नेता के इस बयान पर फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. न ही अघाड़ी गठबंधन की दूसरे सहयोगी दल एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से कुछ कहा गया है.महाराष्ट्र ग्राम पंचायत के चुनाव में बीजेपी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. अगर बीजेपी के दावे को ही सही मान लिया जाए,

तब भी यह साफ है कि शिवसेना के नेतृत्व वाला सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर उभरी है.महाराष्ट्र के 34 जिलों की 13833 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें से 13769 सीट्स के नतीजे सोमवार यानी 18 जनवरी की शाम तक घोषित किए जा चुके थे. घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी को सबसे अधिक 3263 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना को 2808, कांग्रेस को 2151 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

Updated : 20 Jan 2021 4:43 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top