Home > News Window > सीएम तीरथ सिंह रावत का अजीब बयान,महिलाओं को फटी हुई जीन्स में देखकर होती है हैरानी?

सीएम तीरथ सिंह रावत का अजीब बयान,महिलाओं को फटी हुई जीन्स में देखकर होती है हैरानी?

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat Comment On Women Ripped Jeans

सीएम तीरथ सिंह रावत का अजीब बयान,महिलाओं को फटी हुई जीन्स में देखकर होती है हैरानी?
X

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में कैसे संस्कार आते है, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था. मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थी. मैंने उनकी तरफ देखा नीचे गम बूट थे. जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी. हाथ देखे तो कई कड़े थे. उनके साथ दो बच्चे भी थे. महिला ने बताया कि वो एनजीओ (NGO) चलाती है. मैंने कहा, समाज के बीच में जाती हो. क्या संस्कार दोगे? तीरथ सिंह रावत ने आगे बताया कि मैंने सोचा जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनी हो, वह समाज में क्या संस्कृति फैलाती होंगी. जब हम जब हम स्कूलों में पढ़ते थे, तो ऐसा नहीं होता था।

Updated : 17 March 2021 7:17 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top