Home > News Window > महज 2.2 करोड़ के लिए IPL खेलने इंडिया नहीं आएंगे स्टीव!

महज 2.2 करोड़ के लिए IPL खेलने इंडिया नहीं आएंगे स्टीव!

महज 2.2 करोड़ के लिए IPL खेलने इंडिया नहीं आएंगे स्टीव!
X

मुंबई। IPL नीलामी में स्टीव स्मिथ के महज 2.2 करोड़ रूपये में बिकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अजब दावा किया है. इतनी कम कीमत पर स्टीव स्मिथ का आईपीएल 2021 में खेलना मुश्किल है. क्लार्क इस बात से हैरान थे कि स्मिथ जैसी काबिलियत के बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने महज इतनी सी राशि में खरीद लिया, इससे काफी अन्य भी आश्चर्यचकित थे. क्लार्क को लगता है कि वह 'हल्के हैमस्ट्रिंग खिंचाव' के कारण टूर्नामेंट से हट भी सकते हैं.

क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पोडकास्ट पर कहा, 'मैं जानता हूं कि उसका टी20 में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है और पिछले साल का आईपीएल भी इतना अच्छा नहीं था. मैं उसके इतनी राशि में बिकने से काफी हैरान था जो 400,000 डॉलर से कम है. ' उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर आप देखो कि उसे पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की भूमिका में कितनी पैसा मिल रहा था, तो हैरान मत हो जाइयेगा।

Updated : 2021-02-21T09:15:49+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top