Home > News Window > ST worker strike : पगार वृद्धि नहीं राज्य सरकार विलय करे, एसटी वर्कर की मांग

ST worker strike : पगार वृद्धि नहीं राज्य सरकार विलय करे, एसटी वर्कर की मांग

ST worker strike : पगार वृद्धि नहीं राज्य सरकार विलय करे, एसटी वर्कर की मांग
X

महाराष्ट्र में एसटी कर्मचारियों का राज्य सरकार से विलय की मांग को लेकर लगातार हड़ताल जारी है, बता दे, परिवहन मंत्री अनिल परब ने पिछले कई दिनों से जारी हड़ताल के समाधान के तौर पर कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का ऐलान किया है.

वही कर्मचारियों का कहना है कि... हम वेतन वृद्धि नहीं चाहते हैं, इस बार एसटी कर्मचारियों ने स्टैंड लिया है। नंदुरबार डिपो के कर्मचारियों ने कहा, 'हमारी हड़ताल विलय का मुद्दा सुलझने तक जारी रहेगी।' परिवहन मंत्री अनिल परब ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर उन्हें गाजर दिखाने की कोशिश की है।

यह फैसला महाराष्ट्र की कुछ यूनियनों को मंजूर है लेकिन राज्य के सभी कर्मचारी एकजुट हैं और यह हड़ताल कर्मचारियों की है, किसी यूनियन की नहीं. राज्य के सभी कर्मचारी एक साथ हैं और वेतन वृद्धि का निर्णय अमान्य है.हमने तय किया है कि विलय का मुद्दा हल होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Updated : 26 Nov 2021 6:16 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top