Home > News Window > दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले मे आखिर श्रीनिवास रेड्डी गिरफ्तार

दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले मे आखिर श्रीनिवास रेड्डी गिरफ्तार

दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले मे आखिर श्रीनिवास रेड्डी गिरफ्तार
X

अमरावती : दीपाली चव्हाण सुसाइड मामले में आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। निलंबितअतिरिक्त प्रधान मुख्य वन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी को आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले में मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट के डीएफओ विनोद शिवकुमार के साथ निलंबित अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी की भी गिरफ्तारी की मांग हो रही थी की थी। जांच के बाद धारणी पुलिस ने श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज कियाऔर आज गुरुवार सुबह रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले मे दखल दिया था उसके बाद मार्च में आयोग ने मुख्य वन अधिकारी और क्षेत्र निदेशक और अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीनिवास रेड्डी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस मामले मे सबसे पहले 25 मार्च को डीएफओ विनोद शिवकुमार के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया था।

क्या था मामला

अमरावती में मेलघाट टाइगर रिजर्व के तहत हरिसल क्षेत्र में काम करने वाली आरएफओ (रेंज ऑफिसर) दीपाली चव्हाण ने 25 मार्च को सरकारी आवास पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। वह मेलघाट टाइगर रिजर्व में गुगामल वन्यजीव अभयारण्य में पिछले डेढ़ साल से आरएफओ (वन रेंज अधिकारी) के रूप में काम कर रही थी। पता चला कि उसने अपने वरिष्ठों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के बाद पुलिस को उसका सुसाइड भी नोट मिला था।

महिला बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से श्रीनिवास रेड्डी की गिरफ्तारी की मांग की थी .


Updated : 29 April 2021 11:08 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top