Home > News Window > सोनू सूद है ना,4 सगी बहनों को लिया गोद,उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए इन बच्चियों के पिता

सोनू सूद है ना,4 सगी बहनों को लिया गोद,उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए इन बच्चियों के पिता

सोनू सूद है ना,4 सगी बहनों को लिया गोद,उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए इन बच्चियों के पिता
X

मुंबई। एक्टर Sonu Sood ने एक बड़ी जिम्मेदारी उठाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने चमोली त्रासदी में अनाथ हुईं चार बेटियों को गोद लेने का फैसला किया है. उत्तराखंड में चमोली हादसे में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. इनकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा और बेबस हो गया है.चमोली हादसे में मारे गए आलम सिंह पुंडीर की चार बेटियां हैं जिन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि उनकी जिंदगी आगे कैसे कटेगी ? पर इन बच्चियों के बारे में जानकारी मिलते ही सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. सोनू सूद ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इन बच्चियों की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है 'यह परिवार अब हमारा है भाई'.

इन बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी सोनू खुद निभाना चाहते हैं. सोनू सूद ने कहा 'ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाएं. इस त्रासदी की वजह से जो बर्बादी हुई है वहां हर संभव मदद दी जानी चाहिए'. उम्मीद है कि सोनू सूद के इस ऐलान से आलम सिंह पुंडीर के परिजनों और बेटियों को काफी राहत मिली होगी. बॉलीवुड एक्टर सोनू के इस कदम ने एक बार फिर उनके फरिश्ता होने का एहसास करवाया है.कोरोना काल में लॉकडाउन के समय से शुरु हुआ सोनू सूद की मदद का सिलसिला थम ही नहीं रहा है,बल्कि हर आपदा और संकट के वक्त उनके मदद के हाथ बढ़ते ही जा रहे है।

Updated : 20 Feb 2021 8:55 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top