..तो क्या मुंबई के नाइट क्लब बंद होंगे,पालक मंत्री ने कही ये बात
X
मुंबई। मुंबई पालक मंत्री असलम शेख ने मंगलवार को कहा कि शहर में मामले बढ़ते रहे तो नाइट क्लब्स को बंद किया जा सकता है. हालांकि मनपा ने कहा है कि शहर में आंशिक या पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही नाइट क्लब को अभी बंद करने पर कोई चर्चा हुई है. बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा, "हमारे सामने इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है. दूसरी ओर शेख ने कहा, "स्थानीय प्रशासन को जब भी जरूरत हो लॉकडाउन के बारे में फैसले लेने की शक्ति दी गई है, अगर संक्रमण के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो, शहर में नाइट क्लब को पहले बंद किया जा सकता है.
हम नाइट कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. हम लोगों पर मास्क ना पहनने के लिए जुर्माना लगा रहे हैं. हमें समुद्री किनारों और गेटवे को भी बंद करने की जरूरत पड़ सकती है, जहां शाम को लोग इकट्ठा होते हैं. मुंबई में हर रोज 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. धारावी में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. धारावी में संक्रमण के मामले कभी अंगुलियों पर गिने जा सकते हैं, लेकिन अब ये बढ़कर दहाई में पहुंच गए हैं. धारावी में 18 मामले दर्ज किए गए।