Home > News Window > तो क्या वाकई ओवैसी करते हैं भाजपा की मदद? साक्षी महाराज ने खुद स्वीकारा,जानें कैसे

तो क्या वाकई ओवैसी करते हैं भाजपा की मदद? साक्षी महाराज ने खुद स्वीकारा,जानें कैसे

तो क्या वाकई ओवैसी करते हैं भाजपा की मदद? साक्षी महाराज ने खुद स्वीकारा,जानें कैसे
X

लखनऊ। बयानों की वजह अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी ने बिहार में भाजपा की मदद की थी, अब यूपी में मदद करने आए हैं और बंगाल में भी मदद करेंगे. लखनऊ से दिल्ली जाते समय साक्षी महाराज ने कहा कि यूपी में ओवैसी को खुदा ताकत दे. ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ का दौरा किया था.

इसके अलावा वह जौनपुर भी गए थे. उत्तर प्रदेश से पहले बिहार में भी ओवैसी ने अपनी जबरदस्त एंट्री से चुनाव के सारे समीकरणों को बदल दिया था. कई चुनावी विश्लेषकों ने माना था कि ओवैसी के जाने से बिहार में एनडीए को फायदा हुआ और महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गया. कई राजनीतिक दल ओवैसी को बीजेपी की बी टीम भी करार दे चुके हैं. औवेसी का सीधे सपा के गढ़ में कदम रखने और उसके बाद साक्षी महाराज के इस तरह की बयानबाजी से विरोधी दलों को मौका मिल गया है, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि राज्य की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज होने वाला है।

Updated : 14 Jan 2021 1:49 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top