Home > News Window > Digital India की छठी वर्षगांठ के मौके पर PM मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत, कहा- हमारी कोशिश गांव में मिले सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी

Digital India की छठी वर्षगांठ के मौके पर PM मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत, कहा- हमारी कोशिश गांव में मिले सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी

Digital India की छठी वर्षगांठ के मौके पर PM मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत, कहा- हमारी कोशिश गांव में मिले सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी
X

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरा होने पर इस अभियान के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर ई-नाम योजना के लाभार्थी के साथ बात की। प्रधानमंत्री ने कहा, "ई-नाम पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा कर सके। इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।"

आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है। अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं। 6 साल डिजिटल इंडिया के पूरे हो गए। गरीबों के बैंक खाते खोले गए। कल्याणकारी योजनाओं के पैसे सीधे गरीबों के बैंक खाते में डाले हैं। आज डिजिटल एग्रीकल्चर के जरिए किसान अपनी फसल बेच रहे हैं।

डिजिटल इंडिया लॉन्च होने के छह साल पूरे

डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर पीएम ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस हो, बर्थ सर्टिफिकेट हो, बिजली का बिल भरना हो, पानी का बिल भरना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, इस तरह के अनेक कामों के लिए अब प्रक्रियाएं डिजिटल इंडिया की मदद से बहुत आसान, बहुत तेज हुई है। और गांवों में तो ये सब, अब अपने घर के पास CSC सेंटर में भी हो रहा है।


संजीवनी एप हुआ वरदान साबित -पीएम

PM बोले कि देश में आज एक तरफ इनोवेशन का जूनून है तो दूसरी तरफ उन Innovations को तेजी से adopt करने का जज़्बा भी है। इसलिए, डिजिटल इंडिया, भारत का संकल्प है। डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत की साधना है, डिजिटल इंडिया, 21वीं सदी में सशक्त होते भारत का जयघोष है। डिजिटल इंडिया अभियान के 6 वर्ष पूर्ण होने पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन भारत के सामर्थ्य, संकल्प और भविष्य की असीम संभावनाओं को समर्पित है।

Updated : 1 July 2021 2:16 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top