शिवराज का सिंघम अवतार,सुन लो रे!अपन खतरनाक मूड में,एमपी छोड़ देना,फार्म में है तेरा मामा,माफियाओं को यूं हड़काया
X
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल फार्म में है और वह किसी भी गड़बड़ी करने वालों को नहीं छोड़ेंगे। यह बात खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होशंगाबाद के बाबई में किसान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। शिवराज ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि "आजकल अपन खतरनाक मूड में है,गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नहीं, फार्म में है मामा। माफियाओं के खिलाफ प्रदेश में अभियान चल रहा है।
ऐसे लोग जिन्होंने मसलपवार और रसूख का इस्तेमाल करके, कहीं अवैध कब्जा कर लिया भवन तान दिए,कही ड्रग माफिया। सुन लो रे, मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में 10 फीट नीचे दफना दूंगा कहीं भी पता भी नहीं चलेगा"। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुशासन का अर्थ है जनता परेशान न हो। दादा, गुंडे, बदमाश, पन्ने खां अब किसी को नहीं चलने दूंगा। मध्यप्रदेश में सुशासन का राज है और अब किसी की नहीं चलेगी।