Home > News Window > दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली 'साइलेंट किलर' पनडुब्बी INS वेला भारतीय नौसेना में शामिल

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली 'साइलेंट किलर' पनडुब्बी INS वेला भारतीय नौसेना में शामिल

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली साइलेंट किलर पनडुब्बी INS वेला भारतीय नौसेना में शामिल
X

कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी INS वेला आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है. आईएनएस वेला, कलावरी क्लास की चौथी सबमरीन है, जानकारी के मुताबिक इस पनडुब्बी का वजन करीब 1565 टन है और इसकी लंबाई 221 फिट और 40 फिट ऊंची है। आईएनएस वेला को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है जो दुश्मनों को रडार पर रख छक्के छुड़ाने में माहिर है.

यह सबमरीन स्पेशल स्टील से बनी है इसमें हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ है जो पानी के गहराई में जाकर ऑपरेट करने में सक्षम है. इसकी रडार को ट्रैक करना दुश्मन के लिए आसान नहीं, यह अपने दुश्मनों को भनक लगे बिना ही अपने काम को पूरा कर देती है। इसे किसी भी मौसम में ऑपरेट किया जा सकता है।

बता दे कि इसकी टेक्नोलॉजी इसे रडार को धोखा देने योग्य बनाती है यानी दुश्मन का कोई भी रडार इसे ट्रैक नहीं कर सकता है और यह अपने दुश्मनों को गुपचुप तरीके से ध्वस्त कर सकता है। आईएनएस वेला में मशीनरी सेट करने के लिए लगभग 11 किलोमीटर लंबी पाइप और करीब 60 किलोमीटर की केबल फिटिंग की गई है.

INS वेला में 360 बैटरी सेल्स हैं और साथ ही वेला में दो 1250 केडब्ल्यू डीजल इंजन लगाया गया है, जिसका प्रत्येक वजन 750 किलोग्राम के करीब है.बता दे कि करीब 45 से 50 दिनों में यह 12000 किलो मीटर का सफर तय कर सकती है और 350 मीटर गहराई में जाकर दुश्मनों का पता लगा सकती है।

Updated : 25 Nov 2021 6:17 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top