Home > News Window > खामोश! लव सिन्हा सियासी मैदान में,पटना के बांकीपुर से ठोंकी ताल

खामोश! लव सिन्हा सियासी मैदान में,पटना के बांकीपुर से ठोंकी ताल

खामोश! लव सिन्हा सियासी मैदान में,पटना के बांकीपुर से ठोंकी ताल
X

फाइल photo

मुंबई। अभिनता पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटे लव सिन्हा को सियासी मैदान पर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में लव सिन्हा पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाएंगे. लव सिन्हा के अलावा प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया और बीजेपी के तीन बार से विधायक नितिन नवीन मैदान में हैं। पटना साहिब संसदीय सीट से शत्रुघ्न सिन्हा लगातार दो बार चुनावी जंग फतह कर संसद पहुंच चुके हैं, लेकिन दोनों बार वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे.

कायस्थ मतों की बहुलता के चलते शत्रुघ्न ने इस सीट को अपनी परंपरागत सीट बनाया था. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे, बीजेपी ने अपने दूसरे कायस्थ नेता रविशंकर प्रसाद को उतारकर शत्रुघ्न के समीकरण को बिगाड़ दिया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे लव सिन्हा को सौंपने का फैसला किया है और अपनी पुरानी संसदीय सीट के तहत आने वाली बांकीपुर विधानसभा सीट से उन्हें मैदान में उतार रहे हैं. यह सीट कायस्थ बहुल मानी जाती है, लेकिन यादव, मुस्लिम और दलित मतदाता काफी अहम हैं।






Updated : 15 Oct 2020 2:40 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top