उद्धव सरकार को झटका,Mumbai Metro Carshade को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोका
Admin | 16 Dec 2020 2:15 PM IST
X
X
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है. इससे राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को झटका लगा है. कोर्ट ने MMRDA को स्टेटस मेंटन रखने को कहा है. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार दूसरे पक्षों की बात सुनने के लिए राजी हो गई थी.
राज्य सरकार ने कहा था कि मुम्बई कलेक्टर का फैसला नियमतः था बावजूद इसके राज्य सरकार दूसरे पक्षों की बात सुनने को तैयार है.मामले में केंद्र सरकार का कहना था कि मुंबई कलेक्टर का फैसला नियम के हिसाब से नहीं है, इसलिए इसे रद्द किया जाए. कोर्ट में प्राइवेट डेवलपर गोराडिया ने भी राज्य सरकार की भूमिका का विरोध किया. गरोडिया ने मांग की थी कि कलेक्टर का फैसला रद्द किया जाए और MMRDA को कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड पर चल रहे काम को तुरंत रोकना चाहिए।
Updated : 16 Dec 2020 2:15 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire