Home > News Window > कांग्रेस को झटका,दक्षिण भारत की अमिताभ बच्चन विजयाशांति भाजपा में शामिल

कांग्रेस को झटका,दक्षिण भारत की अमिताभ बच्चन विजयाशांति भाजपा में शामिल

कांग्रेस को झटका,दक्षिण भारत की अमिताभ बच्चन विजयाशांति भाजपा में शामिल
X

हैदराबाद। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री विजयाशांति आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गई हैं. पार्टी मुख्यालय पर उन्‍हें सदस्यता दी गई. शाम को विजयाशांति, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भेंट करेंगी. उन्‍होंने पिछले सप्‍ताह कांग्रेस से इस्‍तीफा दिया था. विजयाशांति कई पार्टियों में रही हैं, उन्‍होंने शुरुआत बीजेपी से की, बाद में अपनी पार्टी बनाई जिसका विलय तेलंगाना राष्‍ट्र समिति में हो गया. TRS से वे सांसद बनीं, बाद में कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं और बाद में वापस बीजेपी में आ गई हैं.अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले 54 वर्षीय विजयाशांति का फिर बीजेपी से जुड़ना 'भगवा पार्टी' के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

हैदराबाद के हाल ही में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने आक्रामक प्रचार अभियान के जरिये अच्‍छा प्रदर्शन किया है. पार्टी ने इन चुनावों में 150 में से 48 सीटों पर कब्‍जा किया है, यह संख्‍या पहले नंबर पर रही सत्‍तारूढ़ टीआरएस से केवल सात कम है. कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में केवल दो सीटों पर जीत हासिल कर पाई है.तमिलनाडु की खुशबू सुंदर के बाद दक्षिण भारत में बीजेपी से जुड़ी विजयाशांति दूसरी हाईप्रोफाइल कांग्रेस लीडर हैं. ग्रेटर हैदराबाद म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन चुनाव के नतीजे आने के बाद विजयाशांति ने शुक्रवार को इस्‍तीफा दे दिया था।




Updated : 7 Dec 2020 10:36 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top