दुकानो के मराठी साईन बोर्ड को लेकर मनसे और शिवसेना मे छिड़ी जंग राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा
X
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने दूकान के बोर्ड मराठी में बनाने का सर्क्युलर जारी किया जिसके बाद महाराष्ट्र में क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है. राज ठाकरे ने ट्वीट किया जिसके बाद संजय राउत ने कहा की शिवसेना किसी के सलाह पर नहीं चलती बालासाहेब ठाकरे ने जिस वक्त शिवसेना शुरू की थी उसी वक्त से शिवसेना का ये आंदोलन शुरू था कुछ लोग पार्टी छोड़कर गए और ये ही एजेंडा साथ लेकर गए तो क्या करे
राज ठाकरे ने क्या ट्वीट किया
दूकान पर मराठी नेमप्लेट का श्रेय सिर्फ महाराष्ट्र सैनिक का है इस महाराष्ट्र में वैसे तो मराठी नेमप्लेट के लिए आंदोलन करने की जरूरत नहीं थी लेकिन महाराष्ट्र सैनिको ने मराठी साईन बोर्ड के लिए २००८ २००९ में आंदोलन किया जनता को जगाया सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने केस अपने ऊपर लिए जेल की सजा मिली
#राजभाषा_मराठी #महाराष्ट्र_धर्म pic.twitter.com/MQhQ4DGcvk
— Raj Thackeray (@RajThackeray) January 13, 2022
महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया इसके लिए मेरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सैनिको का तहेदिल से धन्यवाद बाकी कोई भी श्रेय लेने का हक़ मत जताये क्योंकि इसका श्रेय सिर्फ मेरे सैनिको को है.